नोएडा में फ्लैट के नाम पर 4 लाख से अधिक गंवाए, पुलिस ने दिलाए वापस

पिथौरागढ़। युवक ने नोएडा में फ्लैट खरीदने के नाम पर 4.21 लाख रूपये गवां दिए थे। साइबर सेल टीम पिथौरागढ़ ने पीड़ित को सम्पूर्ण धनराशि…

19 05 2019 arrest 1 19236176

पिथौरागढ़। युवक ने नोएडा में फ्लैट खरीदने के नाम पर 4.21 लाख रूपये गवां दिए थे। साइबर सेल टीम पिथौरागढ़ ने पीड़ित को सम्पूर्ण धनराशि वापस करा दी।

पिथौरागढ़ निवासी कमल भट्ट ने शिकायत की कि नोएडा में फ्लैट खरीदने के लिये उसने 4.21 लाख बिल्डर को दिए, लेकिन अब बिल्डर न तो फ्लैट दिला रहा है और न ही पैसे वापस कर रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में साइबर सेल ने आवश्यक कार्यवाही कर युवक के पैसे वापस दिलाये हैं। इस पर कमल भट्ट ने दिल्ली से ई-मेल व वीडियो के माध्यम से पिथौरागढ़ पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया है।

पिथौरागढ़ पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराएं या नजदीकी थाना व साइबर सेल को सूचित करें।