उत्तराखण्ड के इस गांव में गुलदार ने मार डाली 36 बकरियां

उत्तराखण्ड में कई जगहों पर गुलदार के आतंक से लोग खौफजदा है। इन दिनों चमोली जिले समेत अन्य जिलों में गुलदार का जबरदस्त आतंक बना…

News

उत्तराखण्ड में कई जगहों पर गुलदार के आतंक से लोग खौफजदा है। इन दिनों चमोली जिले समेत अन्य जिलों में गुलदार का जबरदस्त आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। चमोली जिले के विकास खंड पोखरी में बुधवार की रात ग्राम पंचायत सूगी गांव में गुलदार ने बकरी बाड़ा में घुसकर 36 बकरियों को मार डाला।


सूगी गांव की प्रधान स्मिता खत्री के मुताबिक बुधवार रात को गुलदार ने दयाल सिंह कोहली के बकरी बाड़ा में घुसकर उनकी 36 बकरियों को मार डाला। गुरुवार की सुबह जब दयाल सिंह कोहली ने बकरी बाड़ा गए तो वहां 36 बकरियां बेसुध हालत में पड़ी हुई मिली।
ग्राम प्रधान स्मिता खत्री ने बताया कि वन विभाग की टीम और राजस्व उप निरीक्षक ने मौके पर निरीक्षण किया है उन्होंने बकरी मालिक को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।