उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं। अलग-अलग जगहों पर अपराधी अलग-अलग प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भी सामने आ रही है, जहां पिस्तौल के दम पर एक सुनार की पूरी तिजोरी खाली कर दी।
जानकारी के अनुसार देहरादून के सेलाकुई में वेलकम ज्वैलर्स की दुकान है। 18 फरवरी को कुछ बदमाश एक सुनार की दुकान में घुस गए, दुकान में घुसने के बाद बदमाशों के द्वारा मुस्तकीम के बच्चे को पकड़ लिया गया तथा मुस्तकीम पर बंदूक की बट से हमला किया गया जिसमें वह घायल हो गया।जिस जगह बंदूक से हमला किया गया वहां से खून भी निकलना शुरू हो गया।
इसके बाद अपराधियों के द्वारा उसकी दुकान पर डाका डालना शुरू किया गया तथा उसका सारा सामान चोरी कर लिया गया, उसके कई सोने के आभूषण से लेकर तिजोरी तक सब लूट ली गई।