अल्मोड़ा। यदि आप मार्केटिंग के क्षेत्र में है और कही जॉब ढूंढ रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी Reliance Nippon Life Insurance Company Ltd अल्मोड़ा में सैल्स मैनेजर की भर्ती कर रही है। निर्धारित अर्हता किसी भी विषय में स्नातक तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है। बीमा,वित्तीय या बैंकिग के क्षेत्र में कार्य कर रहे अनुभवी प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जायेगी। कंपनी के अनुसार शुरूवाती वेतन 20 हजार रूपया महीना तथा किये गये कार्य पर आकर्षक इंसेटिव की सुविधा दी जायेगी। यदि आप इस जॉब के लिये आवेदन करना चाहते है तो कंपनी के ब्रांच मैनेजर पारितोष जोशी से उनके मोबाइल नंबर 9720006299 या ई—मेल आईडी [email protected] पर अपना बायोडाटा भेज सकते है।