Job- अल्मोड़ा और बागेश्वर में नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां कर सकते हैं आवेदन

अल्मोड़ा, 5 मार्च 2022- अल्मोड़ा तथा बागेश्वर जनपद में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा के चौखुटिया स्थित बियरशिवा स्कूल तथा…

https://www.uttranews.com/are-preparing-for-government-jobs-so-be-careful/

अल्मोड़ा, 5 मार्च 2022-

अल्मोड़ा तथा बागेश्वर जनपद में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा के चौखुटिया स्थित बियरशिवा स्कूल तथा बागेश्वर स्थित कंटीवाइड ग्रुप आफ स्कूल ने विभिन्न पदो के लिए आवेदन मांगे हैं।

चौखुटिया स्थित बियरशिवा स्कूल में प्रधानाचार्य सहित सभी विषयों में PGT शिक्षकों की आवश्यकता है। सभी पदों के लिए अंग्रेजी तथा कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए स्कूल में संपर्क कर सकते है। या फिर बियरशिवा स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानानार्य से उनके मोबाइल नंबर 6396569566 पर संपर्क कर सकते है।

बागेश्वर स्थित कंटीवाइड ग्रुप आफ स्कूल में PGT, TGT, PRT, PPT शिक्षकों की आवश्यकता है। संगीत, डांस, कला, स्पोर्टस,कम्प्यूटर विषयों के टीचर,लाइब्रेरियन की आवश्यकता है।इन पदों लिए वॉक् इन इंटरव्यू 6 मार्च 2022 को बागेश्वर होना है। अधिक जानकारी के लिए-9412966823, 9611689149 पर संपर्क कर सकते है।