नौकरी तलाश रहे हैं तो यहां करें आवेदन

नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्टेशन मुख्यालय, रानीखेत के अधीन सी. एस. डी. कैन्टीन (CSD Canteen) भराड़ी-कपकोट के लिए विभिन्न…

This government institute in Almora is recruiting

नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्टेशन मुख्यालय, रानीखेत के अधीन सी. एस. डी. कैन्टीन (CSD Canteen) भराड़ी-कपकोट के लिए विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


प्रशासनिक अधिकारी, स्टेशन मुख्यालय, रानीखेत द्वारा जारी सूचना के अनुसार- सहायक प्रबन्धक के 1 पद (12 कक्षा पास, सी. एस. डी. कैन्टीन में कार्य करने का अनुभव, लेखा कार्य का अनुभव तथा सेना के जे.सी.ओ. पद से सेवानिवृत्त), बिलिंग क्लर्क के 3 पद (10 कक्षा पास, कम्प्यूटर कार्य में दक्ष), स्टोरमैन के 03 पद (10 कक्षा पास, कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी) तथा सुरक्षा कर्मी के 2 पदों (10 कक्षा पास) पर नियुक्ति हेतु 12 मार्च 2022 को प्रातः 10:00 बजे स्टेशन मुख्यालय रानीखेत में साक्षात्कार आयोजित होगा।


जानकारी के अनुसार वेतन साक्षात्कार के समय निर्धारित किया जाएगा। साक्षात्कार के समय अपने सभी प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि की मूल प्रति तथा सत्यापित फोटोकापी साथ उपस्थित होना है। अस्थाई पदों पर नियुक्ति हेतु सेना से सेवानिवृत्त को प्राथमिकता दी जाएगी।


अधिक जानकारी के लिए स्टेशन मुख्यालय, रानीखेत के कार्यालय अथवा दूरभाष: 05966-222045 पर संपर्क किया जा सकता है।