पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल धारचूला ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित मांगे हैं।
प्रधानाचार्य की ओर से जारी सूचना के अनुसार नर्सरी कक्षा से यूकेजी कक्षा हेतु शिक्षकों (स्नातक तथा D.el.ed/ B.ed उत्तीर्ण) और स्कूल बॉय एवं आया (न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण) के पद के लिए 15 मार्च तक आवेदन कर सकते है।
आवेदन के लिए अपना आवेदन पत्र पासपोर्ट साइज फोटो ,सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की प्रति विद्यालय को प्रेषित करनी है। साक्षात्कार की तिथि उम्मीदवारों को द्वारा बाद में बताई जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए आर्मी प्री प्राइमरी स्कूल धारचूला के कार्यालय, ईमेल- [email protected] अथवा दूरभाष- 7579406493, 8979 561516, 9458991416 पर संपर्क किया जा सकता है।