अगर आप अल्मोड़ा में रहते है और जॉब की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। पाण्डेखोला स्थित श्रीकृष्णा विद्यापीठ विभिन्न विषयों के लिए टीचर की भर्ती कर रहा है।
विद्यालय को स्कूल के लिए प्रधानाध्यापक की आवश्यकता है। इसके साथ ही हिंदी संस्कृत विषय के लिए एक टीचर, म्यूजिक वोकल और इंस्टूमेंटल के लिए एक टीचर, ड्रांइग, पीटी और कंप्यूटर विषय के लिए टीचर की आवश्यकता है।
अगर आप भी इन पदो के लिए अप्लाई करना चाहते है तो मोबाइल नंबर 8534804772 पर सम्पर्क करे, या फिर मेल आईडी [email protected] पर अपना बायोडाटा भेज सकते है या फिर इस लिंक पर सीधे क्लिक कर अपना बॉयोडाटा भेज सकते है।
एप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें।