नैनीताल। मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग पर स्थित गांधी ग्राम ताकुला में विश्व का सबसे लंबा माने जाने वाला विषैला हिमालयन किंग कोबरा दिखाई दिया। किंग कोबरा के दिखने से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
ताकुला निवासी बसंत महरा मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे ताकुला से नैनीताल को पैदल आ रहे थे कि चुंगी के समीप तीन पुलिया के समीप उन्होंने एक लंबा सांप देखा। बसंत ने अपने मोबाइल कैमरे में सांप के वीडियो व फोटो को कैद कर लिया।
नैनीताल प्राणी उद्यान के वन्य जीव चिकित्सक रहे व वर्तमान में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर कार्यरत डा. योगेश भारद्वाज ने वीडियो के आधार पर सांप के हिमालयन किंग कोबरा होने की पुष्टि की है। उन्होने कहा कि इसकी सामान्य लंबाई 10 से 18 फीट तक लंबी हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह समय सांपों के प्रजनन काल का होता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह फीमेल किंग कोबरा हो जो बच्चे जनने के लिए घौंसला आदि बनाने की तैयारी कर रही हो।