देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने कोटद्वार विधायक और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष स्पीकर ऋतु खंडूड़ी की विधायकी निरस्त किए जाने की मांग की है। उक्रांद ने राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर आयुक्त से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि स्पीकर खंडूड़ी को दो-दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम है। बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने फरवरी, 2022 में हुए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान अपना पता जो 305 सोम बिहार, आरके पुरम दिल्ली दर्ज किया है।
वहीं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर 28 जनवरी, 2022 को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उस दौरान वह कोटद्वार विधानसभा की मतदाता बनी, जबकि 5 जनवरी 22 को जारी मतदाता सूची में वह आरकेपुरम नई दिल्ली की मतदाता भी थीं। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन बताया।
यूकेडी ने कहा है कि ऐसे में विधायक के खिलाफ नियमों के तहत आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उनका नाम देश में दो-दो अलग स्थानों की वोटर लिस्ट में है। उन्हें उत्तराखंड का वोटर बनने से पहले दूसरे स्थान की वोटर लिस्ट से अपना नाम निरस्त करवाना चाहिए था।