lok sabha result : केरल में कमल का फूल खिलाकर बीजेपी ने रचा इतिहास, त्रिशूर से जीते सुरेश गोपी

केरल ने पहली बार इतिहास रचा है। यहां से भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी ने 3,96,881 वोटो के साथ जीत हासिल की। जीत के साथ भाजपा…

n6145064041717496224905c879668aba9528883626cee44649b25edd4052bb86c7cd1b6ddff0d6756ee9c1

केरल ने पहली बार इतिहास रचा है। यहां से भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी ने 3,96,881 वोटो के साथ जीत हासिल की। जीत के साथ भाजपा ने केरल से लोकसभा में अपना खाता खोला है।

सुरेश गोपी ने 2021 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर में कड़ी टक्कर दी थी और भाजपा के वोट शेयर में क्रमशः 11.8 प्रतिशत और 17 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि की थी, इस समय वह तीसरे स्थान पर ही रह पाए थे।इस बार अभिनेता से राजनेता बने सुरेश गोपी को भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से मजबूत समर्थन मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिशूर में रोड शो किया इतना ही नहीं बल्कि चुनाव से ठीक पहले गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर में गोपी की बेटी के विवाह समारोह में भी शामिल हुए थे।

बता दें कि गोपी, पूर्व राज्यसभा सांसद हैं, पिछले कुछ सालों से निर्वाचन क्षेत्र में काफी सक्रिय रहे हैं। ईसाई वोट बैंक को लुभाने के लिए उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के एक लोकप्रिय चर्च को सोने का मुकुट भेंट करने की पेशकश भी की।