2024 के लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में हैं और हर कोई यही सोच रहा है कि क्या बीजेपी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे या विपक्षी गठबंधन से कोई राजसत्ता का सुख भोगेगा?ज्योतिषाचार्य मृत्युंजय ओझा ने बताया कि पब्लिक डोमेन में मौजूद राजनेताओं के जन्म डिटेल को चूंकि वेरीफाई नहीं किया जा सकता, इसलिए ऐसे में प्रश्न कुंडली की सहायता से हार जीत का विश्लेषण किया जाता है।
इसके लिए ज्योतिषी जिस शहर में मौजूद होते हैं और जिस समय विश्लेषण करते है उस दिन की तारीख, समय और स्थान के माध्यम से उस समय की प्रश्न कुंडली बनाई जाती है और उसके आधार पर विश्लेषण किया जाता है।ज्योतिषाचार्य मृत्युंजय ओझा के अनुसार उन्होंने प्रश्न कुंडली बनाते वक्त दिनांक 31 मई 2024, समय 14:47:50, स्थान गोरखपुर को आधार बनाकर प्रश्न कुंडली बनाई जो केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के दोबारा आने का प्रबल संकेत दे रही है और कर्म के 10वें घर में 4 ग्रहों की स्थिति यह बताती है कि कोई बड़ी बाधा नहीं होनी चाहिए।
वर्तमान में शनि और बृहस्पति दोनों स्थिर राशि में स्थित हैं, इसलिए आठवें घर में स्थित मंगल, राहु पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आठवें घर में मंगल और राहु 10 अगस्त 2024 से पहले हिंसात्मक गतिविधियों के प्रति सचेत रहने के लिए भी इशारा कर रहे हैंसत्ताधारी दल के लिए पहले और विपक्ष के लिए सातवें भाव के स्टार लॉर्ड्स और सब लॉर्ड्स के विश्लेषण के अनुसार, सीटों के बारे में जो आंकलन है, वो इस प्रकार है-
NDA 301 से 339INDIA 162 से 199OTHER 43 से 61
इस तरह 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार NDA गठबंधन के सत्ता प्राप्ति के पूर्ण योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं