Lok Sabha Elections 2024: Highest number of nominations in Uttarakhand, least candidates tried their luck in Almora from Haridwar
देहरादून, 28 मार्च 2024- उत्तराखंड में नामांकन की तिथि समाप्त हो गई है, राज्य में 5 लोकसभा सीटों के लिए 63 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
सबसे अधिक नामांकन हरिद्वार सीट से हुआ यहां 21 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा है। जबकि सबसे कम नामांकन अल्मोड़ा सीट से हुआ यहां 8 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा, इसके अलावा टिहरी से 11 , पौड़ी से 13 और नैनीताल सीट से 10 प्रत्याशी ने भरा नामांकन किया।