लोकसभा चुनाव की तिथियों का हुआ ऐलान, सात चरणों में होंगे चुनाव , जानिए उत्तराखंड में कब होंगे

आज शनिवार को दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग द्वारा प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान किया गया। प्रेस कांफ्रेंस…

आज शनिवार को दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग द्वारा प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान किया गया।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव सात फेज में होगा। जिसमें पहला 19 अप्रैल को, दूसरा 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई, 13 मई को चौथा, 20 मई पांचवा, 25 मई छठा, और 1 जून को सातवां चरण होगा। वही उत्तराखंड में प्रथम चरण में यानी 19 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों में मतदान किया जाएगा। वही 4 जून को परिणामों की घोषणा की जाएगी।

जिसके लिए देशभर में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।