Lok Prabandh Vikas Sanstha organized essay competition 397 participants participated
लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा ताकुला, हवालबाग एवं भैंसियाछाना विकासखण्ड के शिक्षण संस्थानों में निबंध लेखन प्रतियोगिाता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में 39 विद्यालयों के 397 बच्चों ने भाग लिया।
अल्मोड़ा, 22 अगस्त 2022- लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा ताकुला, हवालबाग एवं भैंसियाछाना विकासखण्ड के शिक्षण संस्थानों में निबंध लेखन प्रतियोगिाता आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता में 39 विद्यालयों के 397 बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 4 से 12 तक के बच्चों के बीच कनिष्ठ, मध्यम तथा वरिष्ठ वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता के विषय क्रमशः ’’कैसा हो स्कूल हमारा’’, ’’यदि मैं ग्राम प्रधान होता’’ तथा ’’कोरोना महामारी और मेरा अनुभव’’ दिये गये थे,
जबकि प्रतियोगिता हेतु कृषि इंटर कालेज विजयपुर पाटिया, रा.इ.का. डीनापानी, रा.इ.का. नाई, रा.इ.का.सुनोलीे, रा.उ.मा.वि. गंगलाकोटली, सरस्वती शिशु मंदिर बसोली, रा.उ.प्रा.वि. भेटुली तथा सरस्वती शिशु मंदिर ताकुला केन्द्र बनाये गये थे।
संस्था संचालक ईश्वर जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को नवम्बर मंे एक समारोह मे पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता संयोजक दीप्ती भोजक ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में विशेष सहयोग हेतु बालम सिंह, सुशील कांडपाल, गिरीश जोशी, महेश पंत, राम सिंह भाकुनी, चन्द्रशेखर पाठक, राजेन्द्र भोज, रघुवर जोशी, पूजा, लता, दिनेश, चेतन, दीपक पंत, नवीन मेहता, पूरन राम, का आभार व्यक्त किया है।