Lok Prabamdh Vikas Sanstha celebrated Women’s Day in Basoli, colorful programs enthralled people
वक्ताओं ने कहा कि आज महिलाएं तमाम क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया है कि अवसर मिलने पर वह किसी से काम नहीं हैं । 73वां व 74वां संविधान संशोधन के बाद आधी पंचायतों का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया जा रहा हैं, बावजूद इसके आज भी वे समाज में सुरक्षित नहीं है , महिला हिंसा की घटनाएं में लगातार वृद्धि हो रही है
अल्मोड़ा, 07 मार्च 2024- लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा बसोली में महिला दिवस (Women’s Day)धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर महिला संघर्ष के गौरवशाली इतिहास को याद किया गया तथा महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
सामाजिक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज महिलाएं तमाम क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया है कि अवसर मिलने पर वह किसी से काम नहीं हैं । 73वां व 74वां संविधान संशोधन के बाद आधी पंचायतों का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया जा रहा हैं, बावजूद इसके आज भी वे समाज में सुरक्षित नहीं है , महिला हिंसा की घटनाएं में लगातार वृद्धि हो रही है।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने हेतु दीपा भाकुनी, रेखा नगर कोटी तथा रेवती भंडारी को सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में संसाधन पंचायत बीना द्वारा मंचित नाटक चेलि ढूंढो तथा ड्युटियाल गांव द्वारा मंचित मालु नी काटा नाटक ने खूब वाह वाही लूटी ।
Women’s Day के कार्यक्रम को बाल विकास विभाग से गीता बिष्ट, सेवा भारती से मंजू पांडे, पीआरपी दया जोशी, प्रधान संगठन ताकुला के अध्यक्ष वीरेंद्र बिष्ट, लोक प्रबंध विकास संस्था के संचालक ईश्वर जोशी, देव सिंह पिलख्वाल, किशोर तिवारी, चंदन सिंह बिष्ट, डूंगर सिंह, आशा भाकुनी, अंजू मेहता आदि ने संबोधित किया अध्यक्षता क्षेत्रीय संसाधन पंचायत के अध्यक्ष चंपा मेहता तथा संचालन दीप्ति भोजक एवं प्रीति जाटव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।