लोहाघाट में बीएनके अस्पताल का शुभारंभ

गरीबों और असहाय मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया होगी बीएनके अस्पताल में : वर्मा   चम्पावत। काली कुमाऊं के लोहाघाट नगर में…

गरीबों और असहाय मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया होगी बीएनके अस्पताल में : वर्मा

 

चम्पावत। काली कुमाऊं के लोहाघाट नगर में सोमवार को बीएनके अस्पताल का विधिवत उदघाटन मायावती आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी सुहृदयानन्द जी , स्वामी नरसिम्हानंद जी तथा स्वामी एकदेवानंद जी द्वारा किया गया। नगर के शीतला माता मंदिर सड़क पर स्वास्थ्य संबंधित समस्या के निवारण हेतु अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सातों दिवस 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध रहेगी ।

अस्पताल के प्रबंधक लक्ष्मी लाल वर्मा का कहना है कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल में गरीब बी पी एल कार्ड धारकों और निराश्रितों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों को अब इलाज के लिए दूर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही धन एवं समय की परेशानी से निजात मिलेगी। इस खबर से समूचे काली कुमाऊं में खुशी की लहर दौड़ गई है।