चोरों ने अब लोधिया में तोड़े मिठाई की दुकान के ताले, नकदी व टीवी चुराया

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं| पूर्व की घटनाओं का खुलासा करने में जहां पुलिस नाकामयाब रही है…

IMG 20190505 WA0171

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं| पूर्व की घटनाओं का खुलासा करने में जहां पुलिस नाकामयाब रही है वहीं नई घटना ने एक बार फिर पुलिस पर सवाल उठाने का मौका जनता को दे दिया है |
नगर से लगे लोधिया में बीते रात चोरों ने एक मिठाई की दुकान में धावा बोल दिया। चोरों ने खिड़की का शीशा तोड़ चोरी की है । दुकान से करीब दस हजार की नकदी समेत करीब 15 हजार की एक एलईडी टीवी और सेटअप बॉक्स पर हाथ साफ किया है। दुकान में आरडी बुक के अंदर रखे पैसों को भी चोर उड़ा ले गए।

रविवार की सुबह धारानौला चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल व उनकी टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची। जहां दुकान स्वामी से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पास के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।