प्राथमिक विद्यालय गोगना का है मामला (Education system)
पहाड़ में सरकारी शिक्षा व्यवस्था (Education system) का हाल काफी बुरा है। ताजा मामला पिथौरागढ़ के बिण ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय का है जहां बिना अवकाश के पिछले दो दिन तक ताले लटके रहने का मामला सामने आया है। मामले में विभागीय अफसरों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है।