करीब पांच साल पहले पूरी दुनिया कोरोना बीमारी के डर से सहमी हुई थी। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के संक्रमण ने देखते ही देखते पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया और हर जगह लॉकडाउन की स्थिति आ गई।
अब, जब दुनिया इस महामारी के संकट से उबर रही है और नागरिकों का जीवन सामान्य हो गया है। इस बीज फिर चीन में फिर से एक नई महामारी ने दस्तक दे दी है। जिसको दुनिया की खतरे की घंटी माना जा रहा है।
चीन में इस समय अस्पतालों में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और नागरिकों ने फिर से सख्ती से मास्क का उपयोग शुरू कर दिया है। वैश्विक समाचार एजेंसियां चीन की वर्तमान स्थिति को संदेहास्पद मानते हुए इसे दुनिया को फिर से संकट में डालने की संभावना व्यक्त कर रही हैं।
कोरोना काल में जो स्थिति देखने को मिली थी, उसी तरह का कुछ नज़ारा फिर से चीन में देखने को मिल रहा है। इस समय अस्पतालों में लंबी-लंबी कतारें हैं और यह सब HMPV नामक एक विषाणुजनित बीमारी के कारण हो रहा है।
सूत्रों की माने तो वर्तमान में चीन में चार प्रकार के वायरस सक्रिय हैं, जिनमें माइकोप्लाज्मा निमोनिया (HMPV) बेहद तेजी से फैल रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। इस वायरस की संरचना कोरोना वायरस के समान है और यह हवा के माध्यम से संक्रमित होता है।
चीन में अस्पताल से लेकर श्मशान तक सतर्कता बरती गई है, लेकिन इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। एक ओर जहां चीन में स्थिति और खराब होती दिख रही है, वहीं WHO का इस पर स्पष्ट न बोलना गंभीर मुद्दा बन रहा है। सवाल उठ रहा है, क्या चीन कोरोना की तरह एक और महामारी दुनिया को देगा?