Lock down: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना युवक को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज

रामनगर सहयोगी, 31 मार्च 2020सोशल मीडिया पर लॉक डाउन (Lock down) की तिथि में बढ़ोतरी होने की झूठी अफवाह पोस्ट करना एक युवक को महंगा…

रामनगर सहयोगी, 31 मार्च 2020
सोशल मीडिया पर लॉक डाउन (Lock down) की तिथि में बढ़ोतरी होने की झूठी अफवाह पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया. जनता को भयभीत करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि प्रकाश चन्द्र शर्मा पुत्र बची शर्मा, निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए लागू किये लॉक डाउन (Lock down) तिथि 14 अप्रैल तक न होकर 30 अप्रैल एवं उससे भी अधिक होने की अफवाह सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई. जो कि एक अफवाह है.

जनता को भयभीत करने के मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि झूठी अफवाह फैलाकर जनता को भयभीत करने वालों के​ खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कोतवाल ने सभी लोगों से लॉक डाउन (Lock down) के नियमों का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने की अपील की है.