पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने लॉक डाउन(Lock Down) के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने पर और पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 17 मई को पुलिस टीम गश्त पर थी और इस दौरान शाम को दीपक लुंठी, राहुल लुंठी, अजय लुंठी, पंकज लुंठी, कुक्कू मल, मन्नू ठकुराठी तथा अन्य लोग सिल्थाम तिराहे पर दिखाई दिये। लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे इन लोगों से ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे अनावश्यक घूमने का कारण पूछा गया तो उन्होने पुलिस कर्मियों को गाली गलौच करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे।
और जब इनको गाली गलौच करने से रोका गया तो दीपक लुंठी व अन्य लोगों द्वारा ड्यूटी पर तैनात प्रवीण राय से हाथापाई कर उनकी वर्दी फाड । इन लोगों को रोकने पर ये लोग धमकी देकर वहां से फरार हो गये । पुलिस कर्मियों के साथ अभ्रदता पर कार्यवाही करते हुए भी व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 186/188/147/269/332/353/504/506 भा0द0वि0 व 51 (B) आ0प्र0अधि0 2005 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है