विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता ने लाँक डाउन(lock down) के बीच जरूरतमंदों को बांटा भोजन

विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता ने लाँक डाउन(lock down) के बीच जरूरतमंदों को बांटा भोजन

IMG 20200331 WA0025

अल्मोड़ा: 31 मार्च- प्रदेश में पूर्ण लाँक डाउन (lock down)के बीच एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता ने जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया|

ग्राम पंचायत हवालबाग में गठित उत्पाद समूह निर्मल, निश्चय, जय दुर्गा माता व विकास के सदस्यों द्वारा कोरोना वाइरस के संक्रमण से लाक डाउन(lock down) होने से परेशान राहगीर, गरीबों व निराश्रित लोगों की मदद के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया|

सहकारिता ने लोगों को मुफ्त भोजन मुहैया कराया गया।

जिसमें हल्दवानी से गरुड़ व बागेश्वर जाने वाले राहगीर, अल्मोड़ा शहर में रह रहे निराश्रित व सहकारिता कार्यक्षेत्र के ज्योली ग्राम में कुछ गरीब परिवारों को मिलकर कुल 117 लोगों को मुफ्त भोजन पैक वितरण हवालबाग के स्थानीय युवाओं के सहयोग से बाइक व स्कूटी से किया गया।

समूह सदस्यों का कहना है कि आवश्यकता पड़ी तो आगे भी हम इस तरह के कार्य करते रहेंगे कोरोना वाइरस की जंग में कोई भुखमरी से न मरे सके।

IMG 20200331 WA0025

भोजन व्यवस्था में सहयोगियों में श्रीमती मून्नी मुस्यूनी, मंजू नेगी, उमा नेगी, रमा नेगी, विमला नेगी, आरती नेगी व आजीविका समन्वयक दिनेश पन्त उपस्थित सहकारिता द्वारा किए कार्य की प्रभागीय परियोजना प्रबंधक कैलाश चन्द्र भट्ट , खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार काण्डपाल व पुलिस प्रशासन द्वारा सराहना की गयी।

IMG 20200331 WA0023