उत्तरकाशी, 18 अप्रैल 2020
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के चलते केंद्र सरकार की ओर से देशभर में लॉक डाउन (Lock Down) घोषित किया गया है. जिसके चलते सरहद में तैनात एक सैनिक अपनी बेटी का कन्यादान नहीं कर पाया. सैनिक पिता ने वीडियो कॉलिंग (Video calling) के जरिए ही अपनी लाडली को विदाई दी. इस दौरान वहां पर मौजूद परिजन इस क्षण को देख भावुक (Emotional) हो गए.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ निवासी विजयराज परमार असम राइफल में हवालदार रैंक में है. इन दिनों उनकी डयूटी त्रिपुरा बॉर्डर पर है.
बीते गुरुवार को उनकी बेटी अनामिका का विवाह जुणगा निवासी धर्मेंद्र के साथ हुआ. विवाह की तैयारियां पूरी होने के कारण परिजनों ने नियत तिथि पर ही शादी कराने का निर्णय लिया, लेकिन वह इस मांगलिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. उनकी अनुपस्थिति में छोटे भाई ने ही बेटी का कन्यादान किया.
वधु अनामिका और उसकी मां ममता परमार ने कहा कि सभी की इच्छा थी कि इस मांगलिक कार्य में पिता भी शामिल होते लेकिन लॉकडाउन (Lock Down) के चलते ऐसा संभव नहीं हो पाया. इसका उन्हें जिंदगी भर मलाल रहेगा.
सैनिक पिता ने बॉर्डर से वीडियो कॉलिंग (Video calling) की जरिएं ही अपनी लाडली को विदाई दी तथा नव दंपती जोड़े को आशीर्वाद दिया. यह विजयराज परमार और उनके परिजनों के लिए एक भावुक (Emotional) कर देने वाला क्षण था.