लाॅक डाउन (Lock down): अनावश्यक बाजार घूमने पर सात लोगों पर कार्रवाई, 21 चालकों से भी वसूला संयोजन शुल्क

अल्मोड़ा, 31 मार्च 2020कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन (Lock down) के दौरान नियमों का पालन न करने वालों एवं अनावश्यक रूप से बाजार…

Lock down

अल्मोड़ा, 31 मार्च 2020
कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन (Lock down) के दौरान नियमों का पालन न करने वालों एवं अनावश्यक रूप से बाजार में घूमने वालों के विरूद्व पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. ऐसे सात लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई कर सख्त हिदायत दी. साथ ही 21 वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर 30 व 31 मार्च को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा रमेश नेगी पुत्र राम सिंह निवासी कारखाना बाजार अल्मोड़ा, राजेश कुमार पुत्र पूरन लाल शाह निवासी थाना बाजार, मोहम्मद साहनवाज पुत्र शकील निवासी जौहरी बाजार, चन्द्र पाल पुत्र जिन्दर पाल निवासी चौक बाजार, मोहन काण्डपाल पुत्र दुर्गा दत्त निवासी सीमा सुनौली सोमेश्वर, मयूर सिंह नेगी पुत्र गजेन्द्र सिंह नेगी निवासी चम्पा नौला और अक्षत अग्रवाल पुत्र रवीन्द्र अग्रवाल निवासी अग्रवाल एजेन्सी अशोका होटल अल्मोड़ा के विरूद्व कार्रवाई की गयी है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि लाॅक डाउन (Lock down) के दौरान उपरोक्त द्वारा बाजार में अनावश्यक घूमते पाये जाने पर 7 लोगों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए 3500 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया तथा सख्त हिदायत दी की लाॅक लाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाय

वही, लाॅक डाउन (Lock down) के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पर कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा- 12, भतरौजखान -02, महिलाथाना-02, , द्वाराहाट- 02, चैखुटिया- 03 कुल- 21 वाहन चालकों के विरूद्व नियमों की अवहेलना करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 8000 रूपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया गया तथा 02 वाहन चालकों का डीएल निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही की गयी है.