लॉक डाउन (Lock down): बागेश्वर में 4 घंटे ही खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं (Essential items) की दुकानें, पढ़े पूरी खबर

बागेश्वर, 23 मार्च 2020बागेश्वर में आवश्यक वस्तुओं (Essential items) सेवा संबंधित दुकानें दिन में केवल 4 घंटे ही खुली रहेंगी। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को…

lock down

बागेश्वर, 23 मार्च 2020
बागेश्वर में आवश्यक वस्तुओं (Essential items) सेवा संबंधित दुकानें दिन में केवल 4 घंटे ही खुली रहेंगी। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की ओर से सोमवार यानि आज व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, संभ्रांत जनों, उपजिलाधिकारियों तथा पुलिस उपाधीक्षक आदि के साथ वार्ता की गई।

जिसमें निर्णय लिया गया कि जनपद में केवल आवश्यक वस्तुओं (Essential items) सेवा से संबंधित दुकानें सुबह 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक ही खुलेंगी। इसके अलावा दूध एवं सब्जी के थोक विक्रेताओ को सुबह 6 से 8 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकीय सेवाओं एवं वस्तुओं (Essential items) से संबंधित वाहनों के आवागमन पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नही होगा।

गौरतलब है कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बीते रविवार को लॉक डाउन (Lock down) की घोषणा कर दी गई है। यह वायरस पूरे विश्वभर में कोहराम मचा चुका है। भारत में 415 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके है। जबकि विश्व में इसके आज तक 338879 मामले सामने आ चुके है।