अल्मोड़ा: 09 मई 2020- कोविड-19 के कारण हुए देशव्यापी लाँक डाउन(lock down) से बेरोजगार हो चुके टैक्सी संचालको को सरकार से राहत पैकेज की दरकार है|
धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने सरकार से ऱाहत पैकेज देने की मांग की है| अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मंच ने मख्यमंत्री को ज्ञापन भेज त्वरित कार्रवाई की मांग की है|
मंच ने कहा है कि टैक्सी चालकों के सामने इस लाँक डाउन(lock down) की स्थिति में भुखमरी की स्थिति आ गयी है,जहाँ एक तरफ टैक्सी मालिको में रोड टैक्स,टैक्सी की ईएमआई एवं वाहन बीमा का बोझ बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ 24 मार्च के बाद टैक्सियों की आवाजाही बन्द होने के कारण आमदनी शून्य हो गयी है।
टैक्सी चालक जो रोज टैक्सी चलाते है,तब कहीं वे अपने एवं परिवार के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था कर पाते हैं|
कहा कि टैक्सी व्यवसाय करने वाले व टैक्सी चालकों के सामने आये इस गंभीर संकट को देखते हुए टैक्सी चालकों के लिए तत्काल राहत पैकेज की व्यवस्था की जाये |
साथ ही टैक्सी मालिकों को लाँक डाउन(lock down) की अवधि में टैक्स में पूर्णतः छूट दी जाए, साथ ही लाकडाउन की अवधि में टैक्सी ऋण को भी ब्याज से मुक्त किया जाये|
ज्ञापन देने वालो में मंच के संयोजक विनय किरौला,विनोद मुस्युनी,निरंजन पांडेय,दीवान ढेला,मनोज मेहरा आदि उपस्थित थे।