ऐसा मत कीजिए: अल्मोड़ा में जनता कर्फ्यू (lock down)में दूसरे दिन नही दिखा जनता का साथ, झुंड (crowd)में खड़े दिखे लोग, बाहर से आ रहे यात्री दिखे परेशान

Lock down crowd

अल्मोड़ा, 23 मार्च :अल्मोड़ा में जनता कर्फ्यू पर जनता का पूरा सहयोग दूसरे दिन नहीं दिखा|जबकि सरकार ने राज्य को लाँक डाउन(lock down) घोषित कर दिया है|
यह कहे कि लोगों का साथ नहीं दिखा यह कहना गलत नहीं होगा|

इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर के माध्यम से पुनः पूरे देश की जनता से अपील की है कि इस लाक डाउन का पूरी तरीके से पालन करें ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

सुबह के समय ही लोग कई स्थानों पर झुंड(crowd) में दिखे तो बाजार में चहलकदमी करने वाले भी बेखौफ घूमते नजर आए|यही नहीं दुपहिया वाहन भी डबल राइडिंग करते हुए सैर करते नजर आए|

हालांकि दूध और सब्जियों की दुकाने खुलने से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई| बाजार तो बंद रही लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का दिखा लोगों का जमावड़ा दिखा|

सबसे अधिक परेशान दिखे बाहर से अपने घरों को आने वाले लोग यह यात्री बस अड्डों पर भटकते दिखे| अल्मोड़ा में गोवा से नौकरी से छुट्टी मिलने के बाद घर बागेश्वर को जा रहे भूपाल सिंह का कहना है कि वह पांच दिन बाद अल्मोड़ा पहुंचे हैं अब घर कैसे जाएंगे| उन्होंने कहा कि उन्हें रास्ते में क्यों नही रोका गया और अब वह घर कैसे जाएंगे|

वाहनों का इंतजार कर रही सपना का कहना है कि वह घंटों से परेशान है उन्हें अल्मोड़ा पहुचने तक कहीं रोका नहीं गया उन्हें 21 मार्च को ही कंपनी ने जाने का फरमान सुना दिया|

इधर व्यवस्थाओं में जुटे प्रशासन का कहना है कि स्थति पर नजर बनाए हुए हैं| डीएम नितिन भदौरिया ने कहा कि बस अड्डों में पहुंच चुके यात्रियों की मदद व वाहन की व्यवस्था की जा रही है| उन्होंने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वह नियमों का पालन करें|