बड़ी खबर: कोरोना को लेकर उत्तराखंड में 31 मार्च तक लाँक डाउन(lock down corona), जारी रहेगा जनता कर्फ्यू, डरें नहीं सावधान रहें

lock down corona

ssm

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 31 मार्च तक लॉक डाउन (lock down corona )की बड़ी घोषणा कर दी है|

22 मार्च को जनता कर्फ्यू को जनता का प्रबल समर्थन मिलने के बाद
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की है| इसके तहत केवल जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता बनाई जाएगी|
इसके अलावा सीएम ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए
जनता कर्फ्यू को पूरी रात भर जारी रखने का आह्वान किया है|

ssm

कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा करने की सलाह दी है|

यह वो जिले हैं जहां कोरोना पाँजीटिव पाये गए हैं| नोएडा में जनता कर्फ्यू का समय कल सुबह 6 बजे तक रहेगा जारी। वहीं तमिलनाडु ने जनता कर्फ्यू को कल सुबह 5 बजे तक बढ़ाया है|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील के मद्देनजर रविवार को कश्मीर में लोगों की आवाजाही तथा उनके एकत्र होने पर कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लागू कर दी गईं। घाटी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक तरह से बंद के हालात का लगातार चौथा दिन है। केवल सरकारी और आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को पहचान संबंधी पत्र देखने के बाद और आपात मामलों में ही लोगों को आवाजाही की अनुमति है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1