अल्मोड़ा, 26 मई 2020
लॉक उाउन के बीच नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. निमयों के उल्लंघन पर पुलिस ने 30 लोगों की खिलाफ कार्रवाई की है.
एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन के बीच बाजार में बिना मास्क के घूमने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरूद्व कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्दशित किया है.
एसएसपी ने निर्देशानुसार बिना मास्क के बाजार में घूमने एवं लोक न्यूसैन्स पैदा करने पर बीते सोमवार को रानीखेत, भतरौंजखान व महिला थाना द्वारा- 4—4, लमगड़ा व सल्ट में 1—1 तथा सोमेश्वर में 2, चौखुटिया में 6, दन्या में 3 लोगों के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के तहत कार्रवाई कर 3750 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया.
इसके अलावा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 9 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की गई और संयोजन शुल्क जमा करवाया गया.