लाँक डाउन (lock down)के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारु करने में जुटा है जल संस्थान

लाँक डाउन के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारु करने में जुटा है जल संस्थान

IMG 20200412 WA0019
IMG 20200412 WA0023 1

अल्मोड़ा: 12 अप्रैल- लाँक डाउन(lock down) के दौरान पेयजल व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए जलसंस्थान पूरी तरह जुटा हुआ है|

IMG 20200412 WA0019

विभाग की टीम एहतियातन सभी जरूरी लाइनों की देखरेख व मरम्मत कार्य में जुटी हुई है|


धौलादेवी विकासखंड के कई क्षेत्रों में लॉक डाउन में जल संस्थान अल्मोड़ा के दारा पेजयल आपूर्ति सुचारू की जा रही है |

IMG 20200412 WA0020


जल संस्थान के अवर अभियंता हेमंत भैसोड़ा ने बताया कि भनोली ,डूंगर,दन्या ,खेती ,कलोटा ,ध्याड़ी, बसोली, चमतोला,बालीखेत,धौलादेवी, रोल गली में लाइनों का मरम्मत व आपूर्ति सुचारु करने में विभागीय स्तर पर सभी कार्य कराए जा रहें हैं और प्रयास है कि लाँक डाउन व आने वाले गर्मियों के सीजन में उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न आए इसके प्रयास किए जा रहे हैं|