लॉक डाउन (Lock Down): सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने पर एक युवक के खिलाफ कार्रवाई

अल्मोड़ा, 7 अप्रैल 2020सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी…

अल्मोड़ा, 7 अप्रैल 2020
सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. एसएसपी ने लॉक डाउन (Lock Down)
नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तिलिया, रतगल रानीखेत निवासी गौरव सिंह बिष्ट पुत्र दिवान सिंह बिष्ट द्वारा सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट प्रसारित किया गया था.

थानाध्यक्ष द्वाराहाट अजय लाल शाह ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये गए पोस्ट को हटवाते हुए युवक के खिलाफ थाना द्वाराहाट में धारा-81/83(2) के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई, साथ ही भविष्य में सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट शेयर न करने की सख्त हिदायत दी.

एसएसपी पीएन मीणा द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन (Lock Down) के दौरान नियमों का पालन न करने वालों एवं सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए है.