लॉक डाउन (Lock down): नियमों का उल्लंघन करने पर अल्मोड़ा में 20 लोगों के खिलाफ कार्यवाही, 7 वाहन सीज

अल्मोड़ा, 25 मार्च 2020लॉक डाउन (Lock down) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। जनपद के अलग-अलग थाना…

अल्मोड़ा, 25 मार्च 2020
लॉक डाउन (Lock down) का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। जनपद के अलग-अलग थाना अंतर्गत कुल 20 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

एसएसपी पीएन मीणा द्वारा सभी थाना पुलिस को लॉक डाउन (Lock down) के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश ​दिए है

यह भी पढ़े….

अल्मोड़ा- बैंड बाजा न बारात… लॉक डाउन (Lock Down) में थामा एक-दूजे का हाथ

Lock Down का उल्लंघन करना पड़ा महंगा— 6 लोगों पर हुआ केस दर्ज

इसी क्रम में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वाहन संख्या- यूके-06-एई- 2255 के चालक अजय सिंह पुत्र देव सिंह निवासी बेरीनाग पिथौरागढ़, वाहन संख्या-यूके-04-सीई-0863 के चालक नरेन्द्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी- सेलाबन बेरीनाग तथा वाहन संख्या- यूके-01-9841 के चालक अजय पुत्र रमेश नाथ निवासी- ढूंगाधारा अल्मोड़ा पर कार्यवाही की गई

इसके अलावा लमगड़ा पुलिस द्वारा वाहन संख्या- यूके-01-टीए-3780 के चालक हेम चन्द्र जोशी पुत्र देवकी नन्दन जोशी निवासी- भनोली अल्मोड़ा तथा थाना चौखुटिया द्वारा वाहन संख्या- यूके01-बी- 3137 चालक दीपक सिंह नेगी पुत्र सुरेन्द्र सिंह नेगी निवासी- भटकोट चौखुटिया, वाहन संख्या- यूके-06-एएच-2871 चालक गणेश बलसाना पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी- पीपलधार चैखुटिया और वाहन संख्या- यूके-01बी-7994 चालक योगेश जोशी पुत्र लीलाधर जोशी चौखुटिया द्वारा लाॅक डाउन नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई. पुलिस ने 7 वाहन भी सीज किए है।

वहीं, जनपद में लोक न्यूसैन्स पैदा करने पर कोतवाली रानीखेत-1, भतरौजखान-1, द्वाराहाट-10, लमगड़ा-1 कुल- 13 लोगों के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81 के अन्र्तगत कार्यवाही कर 3500 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos