Bageshwar- जनपद के 49 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत

बागेश्वर। 04 अक्टूबर, 2021- जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में विकास भवन सभागार, बागेश्वर में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजार…

IMG 20211004 WA0003

बागेश्वर। 04 अक्टूबर, 2021- जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में विकास भवन सभागार, बागेश्वर में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजार योजना के तहत साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में कुल 60 लाभार्थियों द्वारा आंनलाईन आवेदन किया गया, जिसमें 49 उपस्थित लाभार्थियों को 148.50 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया।

साक्षात्कार में महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कम्र्याल, शाखा प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक धनी राम, सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी सहित अन्य बैंकों के प्रबंधक, विभागीय अधिकारी व आवेदक मौजूद रहे।