हल्द्वानी उपद्रव की भेंट चढ़ी जिन्दगियां, 4 की मौत की पुष्टि,कई घायल, कर्फ्यू जारी

Lives sacrificed in Haldwani riots, 4 confirmed dead, many injured, curfew continues हल्द्वानी, 09 फरवरी 2024- दंगे फसाद हमेशा जिंदगियां छीनते हैं, हल्द्वानी उपद्रव में…

Screenshot 2024 0208 200121

Lives sacrificed in Haldwani riots, 4 confirmed dead, many injured, curfew continues

हल्द्वानी, 09 फरवरी 2024- दंगे फसाद हमेशा जिंदगियां छीनते हैं, हल्द्वानी उपद्रव में कई लोगों की मौत की सूचना है, यह संख्या 6 बताई जा रही है।
हालांकि प्रशासन ने 4 लोगों के मौत की पुष्टी की है।

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, कल शाम से शुरू हुई हल्द्वानी हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है। प्रशासन ने 4 के मौत की पुष्टी कर दी है, साथ ही सैकड़ों पुलिस कर्मियों के साथ 300 से जायदा लोग घायल हुए हैं। मरने वालो में एक पिता-पुत्र भी शामिल हैं, फिलहाल अभी भी हल्द्वानी में कर्फ्यू जारी है।
पीएससी, सेंट्रल फोर्स और उत्तराखंड पुलिस को तैनात कर दिया है। कुछ देर में प्रशासन प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी सामने रखे यह संभावना है। इंटरनेट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।