shishu-mandir

सोशल मीडिया की आंधी की जद में पुलिस विभाग भी, एलआईयू की सूचना हुई वायरल

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

सोशल मीडिया की आंधी की जद में पुलिस विभाग भी, एलआईयू की सूचना हुई वायरल

new-modern
gyan-vigyan

Screenshot 2018 09 12 21 31 54 78
अल्मोड़ा- यूं तो सोशलमीडिया में सूचनाओं के आदान प्रदान की समय सीमा को न्यून कर दिया है| पलक झपकते ही सूचनाएं पूरे ब्रह्मांड में प्रसारित होने लगती हैं, सोशल मीडिया की भाषा में इसे वायरल हो जाना कहा जाता है| हाल में ही हुए कई मामलों में सूचनाओं के वायरल होने से कई विवाद पैदा हुए तो कहीं सरकार तक में उथल पुथल मच गई| कांग्रेस के भारत बंद के दौरान जैंती क्षेत्र में हुए कथित विवाद के वीडियो का वायरल होने के बाद ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया| वायरल की आंधी पुलिस विभाग तक पहुंच गई है| ताजे मामले में जैंती में पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल व दरोगा के मध्य हुए विवाद के बाद 12 सितंबर को प्रस्तावित कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर एलआईयू की गोपनीय रिपोर्ट तक वायरल हो गई| कांग्रेस का प्रदर्शन 12 सितंबर को था तब तक यह पत्र पूरी तरह सोशलमीडिया में प्रसारित हो चुका था| पत्र में कौन पदाधिकारी कितने कार्यकर्ताओं को लेकर आ रहा है| उसका भी जिक्र भी इस पत्र में था| गोपनीय सूचना के लीक होने को गोपनीयता के लिहाज से ठीक नहीं माना जा रहा है| सूत्रों के मुताबिक पुलिस प्रशासन भी मामले की जांच कर रही है| सोशल मीडिया में इस पत्र के लीक होने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं वहीं जानकार इसे कानून व्यवस्था को बनाने के लिए चिंतनीय बता रहे हैं| हस्ताक्षर युक्त इस पत्र का लीक होना कई सवाल खड़े कर रहा है|

TAGGED: