सोशल मीडिया की आंधी की जद में पुलिस विभाग भी, एलआईयू की सूचना हुई वायरल

सोशल मीडिया की आंधी की जद में पुलिस विभाग भी, एलआईयू की सूचना हुई वायरल अल्मोड़ा- यूं तो सोशलमीडिया में सूचनाओं के आदान प्रदान की…

Screenshot 2018 09 12 21 31 54 78

सोशल मीडिया की आंधी की जद में पुलिस विभाग भी, एलआईयू की सूचना हुई वायरल

Screenshot 2018 09 12 21 31 54 78
अल्मोड़ा- यूं तो सोशलमीडिया में सूचनाओं के आदान प्रदान की समय सीमा को न्यून कर दिया है| पलक झपकते ही सूचनाएं पूरे ब्रह्मांड में प्रसारित होने लगती हैं, सोशल मीडिया की भाषा में इसे वायरल हो जाना कहा जाता है| हाल में ही हुए कई मामलों में सूचनाओं के वायरल होने से कई विवाद पैदा हुए तो कहीं सरकार तक में उथल पुथल मच गई| कांग्रेस के भारत बंद के दौरान जैंती क्षेत्र में हुए कथित विवाद के वीडियो का वायरल होने के बाद ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया| वायरल की आंधी पुलिस विभाग तक पहुंच गई है| ताजे मामले में जैंती में पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल व दरोगा के मध्य हुए विवाद के बाद 12 सितंबर को प्रस्तावित कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर एलआईयू की गोपनीय रिपोर्ट तक वायरल हो गई| कांग्रेस का प्रदर्शन 12 सितंबर को था तब तक यह पत्र पूरी तरह सोशलमीडिया में प्रसारित हो चुका था| पत्र में कौन पदाधिकारी कितने कार्यकर्ताओं को लेकर आ रहा है| उसका भी जिक्र भी इस पत्र में था| गोपनीय सूचना के लीक होने को गोपनीयता के लिहाज से ठीक नहीं माना जा रहा है| सूत्रों के मुताबिक पुलिस प्रशासन भी मामले की जांच कर रही है| सोशल मीडिया में इस पत्र के लीक होने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं वहीं जानकार इसे कानून व्यवस्था को बनाने के लिए चिंतनीय बता रहे हैं| हस्ताक्षर युक्त इस पत्र का लीक होना कई सवाल खड़े कर रहा है|