उत्तराखंड अंडरवाटर फिनस्विमिंग प्रतियोगिता में लिटिल स्कॉलर्स ने मारी बाजी, हासिल किए मेडल

त्तराखंड अंडरवाटर फिनस्विमिंग एसोसिएशन द्वारा हल्द्वानी के एपी स्कूल लामाचौड़ में हुई द्वितीय उत्तराखंड राज्य चैंपियनशिप में लिटिल स्कालर्स स्कूल की टीम ने 15 स्वर्ण…

Little scholars won medals in Uttarakhand underwater finswimming competition

त्तराखंड अंडरवाटर फिनस्विमिंग एसोसिएशन द्वारा हल्द्वानी के एपी स्कूल लामाचौड़ में हुई द्वितीय उत्तराखंड राज्य चैंपियनशिप में लिटिल स्कालर्स स्कूल की टीम ने 15 स्वर्ण समेत 40 पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।

जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है वह 19-21 जुलाई तक राजस्थान के जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। 7 जुलाई को हल्द्वानी के आप स्कूल लामाचौड़ में द्वितीय उत्तराखंड राज्य चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

इसमें लिटिल स्कालर्स स्कूल के नीरज नेगी ने दो स्वर्ण, एक रजत, निकिता ने तीन स्वर्ण, यशवर्धन ने एक स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य, अनाहद ने दो स्वर्ण, एक कांस्य, रुद्र पीएस भंडारी ने एक स्वर्ण, दो कांस्य, करन नेगी ने दो स्वर्ण, एक रजत, देव रस्तौगी ने एक स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य, आदित्य नेगी ने एक स्वर्ण, दो रजत, अनमोल गिल चीमा ने एक स्वर्ण तथा दो रजत पदक पर कब्जा जमाया।

जबकि कशिश ने तीन कांस्य, दीपांशु,अर्नव पीएस भंडारी, मुकुल ने कांस्य, ध्रुवाशु ने तीन रजत पदक प्राप्त किए। उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधक रितु भल्ला ,रोहित भल्ला, पंकज भल्ला ,प्रधानाचार्य शिखा गौतम, कोच दयाल सिंह , जीवन बोरा, गोपाल बिष्ट,संजय भारद्वाज व गौरव शर्मा ने उज्जवल भविष्य की कामना की।