न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में नन्हे राधा-कृष्ण ने मोहा सबका मन

अल्मोड़ा। न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा में जन्माष्टमी का महोत्सव धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में चारों ओर राधा-कृष्ण की…

little-radha-krishna-captivated-everyones-heart-in-new-modern-public-school-almora/

अल्मोड़ा। न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा में जन्माष्टमी का महोत्सव धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में चारों ओर राधा-कृष्ण की गूंज और भक्ति से भरा माहौल बना हुआ था। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा की भूमिका निभाते हुए मनमोहक प्रस्तुतियों से इस मौके को और भी ज्यादा खास बना दिया।


बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में सज-धज कर नृत्य और झांकियों के माध्यम से श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत किया। उनकी मासूमियत और भक्ति से भरी प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया। हर कोई बच्चों की मासूम अदाओं और उनकी नृत्य प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य, डॉक्टर संजय जोशी ने इस विशेष अवसर पर सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में न केवल भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम और सम्मान विकसित होता है, बल्कि उनकी सांस्कृतिक प्रतिभा को भी एक मंच मिलता है।


डॉ. जोशी ने विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार करते हैं।