लिटिल एंजिल प​ब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण

पिथौरागढ़। लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल बेरीनाग के छात्र-छात्राओं के दल को दो दिन के शैक्षिक भ्रमण में विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। दल…

little angel public school 1

पिथौरागढ़। लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल बेरीनाग के छात्र-छात्राओं के दल को दो दिन के शैक्षिक भ्रमण में विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। दल को बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के विभिन्न ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण स्थानों पर ले जाया गया।

little angel public school 2

कक्षा 7, 8 और 9 के 40 छात्र-छात्राओं के इस दल ने बागेश्वर, बैजनाथ, कौसानी चाय बागान, शॉल फैक्ट्री और कौसानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अनाशक्ति आश्रम का भ्रमण कर इनसे संबंधित विभिन्न जानकारियां हासिल कीं। अनाशक्ति आश्रम में विद्यार्थियों ने शाम की प्रार्थना की और गांधी जी के जीवन के बारे में विस्तार से जाना। रात में छात्र-छात्राओं ने कैंप फायर किया। दूसरे दिन विद्यार्थियों के दल ने रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर, वार मेमोरियल और अल्मोड़ा चिड़ियाघर का भ्रमण किया। चितई के प्रसिद्ध गोल्ज्यू मंदिर के बाद दल बेरीनाग लौट आया। भ्रमण के दौरान स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह बोहरा और स्टाफ बच्चों के साथ मौजूद रहा।