देहरादून में कल से दो दिन जुटेंगे देशभर के साहित्यकार , विभिन्न विषयों पर 36 सत्रों में रखेंगे अपने विचार

देहरादून में वैली ऑफ़ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन शनिवार से किया जाएगा। जिसमें देशभर में साहित्यकार शिरकत करेंगे। साथ ही विभिन्न…

n5655004141702635164078c09b68e5406acb7b67af3eefb241dc7142e3e6a3db92738ecf6c2b549a794576

देहरादून में वैली ऑफ़ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का आयोजन शनिवार से किया जाएगा। जिसमें देशभर में साहित्यकार शिरकत करेंगे। साथ ही विभिन्न विषयों में आयोजित होने वाले 36 सत्रों में अपने विचार रखेंगे। फेस्टिवल के निदेशक व पूर्व आईएएस डॉ. संजीव चोपड़ा ने बताया कि 16 व 17 दिसंबर को राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में आयोजित फेस्टिवल में 100 लेखक प्रतिभाग करेंगे।
इस दौरान 12 पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। साथ ही तीन प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी।

बताया कि फेस्टिवल का मकसद शब्दों के उत्सव को सबके साथ मिलकर मनाना है। बीते वर्षों की तरह इस बार भी फेस्टिवल को खास बनाने के लिए विभिन्न विषयों के सत्रों को जोड़ा गया है। फेस्टिवल में हर उम्र के व्यक्ति के लिए निशुल्क प्रवेश है। बताया, फेस्टिवल में इंग्लिश फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार नो वे आउट और द जर्नी ऑफ हिंदी लैंग्वेज जर्नलिज्म इन इंडिया को दिया जाएगा, जबकि हिंदी फिक्शन और नॉन फिक्शन का पुरस्कार ‘शहर से 10 किलोमीटर’ और ‘दिनांक के बिना’ को दिया जाएगा।