अल्मोड़ा:- दीपावली की रात सोमेश्वर में स्थित स्वराज्य मंडल ग्राम लीसा फैक्टरी सोमेश्वर अल्मोड़ा मे आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया, फैक्ट्री में उत्पादित माल व कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया| फायर ब्रिगेड ने दो वाहनों की मदद से चार घंटे कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया|
फायर ब्रिगेड को को शाम 7:50 पर आग लगने की सूचना मिली| सूचना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुये फायर सर्विस यूनिट द्वारा मौके पर पहुंच कर मोटर फायर इंजन से आग को बुझाना आरम्भ किया|
आग के विकराल रूप को देखते हुए दूसरे वाहन की मांग की गयी लगभग 4 घंटे के अथक प्रयासों के बाज अग्निशमन की टीम आग बुझाने में कामयाब हुई| आग बुझाने में प्रभारी अगि्नशमन अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट, कुँवर सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह राणा, हरीश राम, राजकुँवर, प्रेम लाल चालक उमेश चन्द, मुकेश सिंह, विनोद ,प्रकाश पाण्डे, दीपक राठोर,भुवन कुमार धीरेन्द्र सिंह, खुशाल भारती आदि मौजूद थे|