साढ़े तीन लाख रुपये की शराब( liquor) के साथ कपकोट में पकड़ा गया तस्कर

Smuggler caught in Cupcoat with liquor worth Rs 3.5 lakh

bageshwar daru

बागेश्वर:11 मई 2020—बागेश्वर के कपकोट में अवैध शराब( liquor) के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एसपी रचिता जुयाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान में थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के द्वौरान सौंग तिराहे के पास हयात सिंह के वाहन मैक्स संख्याः- UK- 02-TA-0763 को चैक किये जाने पर उक्त के कब्जे से 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब( liquor) बरामद की गयी।

liquor

अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाना कपकोट में आबकारी अनिनि​यम की धारा- 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 3,50,000/-रूपये (तीन लाख पचास हजार) आंकी गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई लोकेश रावत,आरक्षी शंकर राम, आरक्षी पवन कुमार आदि मौजूद थे।