shishu-mandir

अल्मोड़ा में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने जारी किये आदेश

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने निर्वाचन की तीनों चरणो की तिथियों तथा मतगणना के दिन ​सभी देशी, विदेशी, बीयर की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किये है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद स्थित सभी देशी/विदेशी/बीयर की फुटकर बिक्री की दुकानें, समस्त थोक अनुज्ञापन, समस्त बार अनुज्ञापन समस्त सैन्य कैन्टीन अनुज्ञापन 5 अक्टूबर को ताकुला, हवालबाग, लमगड़ा व धौलादेवी में, 11 अक्टूबर को चौखुटिया, द्वाराहाट, ताड़ीखेत व भैसियाछाना में तथा 16 अक्टूबर को सल्ट, स्याल्दे व भिकियासैंण में पूर्ण रूप से बंद रहेंगें। इसके अलावा मतगणना की तिथि 21 अक्टूबर को भी मतगणना समाप्त होने तक जनपद स्थित समस्त अनुज्ञापन पूर्णतया बंद रहेंगे।

new-modern
gyan-vigyan