प्रदेश में चार दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें, सरकार ने की छुट्टी घोषित

उत्तराखंड -आगामी 23 जनवरी को जहां प्रदेश के निकाय क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तो वहीं प्रदेश में 23 जनवरी से 24…

Liquor shops will remain closed for four days in the state, government has declared a holiday

उत्तराखंड -आगामी 23 जनवरी को जहां प्रदेश के निकाय क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है तो वहीं प्रदेश में 23 जनवरी से 24 घंटे पहले शराब की दुकानें भी बंद हो जाएंगी। शराब की दुकानें निकाय चुनाव के दिन 23 जनवरी को शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी। इसके साथ ही 25 और 26 जनवरी को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यानी इस हफ्ते कुल चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।


बता दें कि 23 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वोटिंग की वजह से 23 जनवरी से 24 घंटे पहले यानी 22 को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा प्रदेश में निकाय क्षेत्रों में 23 जनवरी को सभी निजी और सरकार प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। शराब की दुकानें 23 जनवरी को वोटिंग समाप्त होने के बाद खोली जाएंगी। यानी शाम पांच बजे के बाद ही 23 जनवरी को शराब की दुकानें खुलेंगी।

सरकारी आदेश के अनुसार 24 जनवरी को शराब की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, 25 जनवरी को उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की मतगणना होनी है। मतगणना के कारण 25 जनवरी को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। इसीलिए गणतंत्र दिवस पर भी शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। देहरादून जिलाधिकारी ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। यानी जनवरी के आखिरी हफ्ते में कुल चार दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

Leave a Reply