शराब की दुकान के कर्मचारी, नौकरी से निकाले जाने पर अपने परिवार के साथ बैठे आमरण अनशन पर, जाने पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शराब दुकान में अफरा तफरी को लेकर 6 कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसकी वजह से उन्हें दुकान में…

Liquor shop employees, after being fired from their jobs, sat on a hunger strike with their families, know the whole matter

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शराब दुकान में अफरा तफरी को लेकर 6 कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसकी वजह से उन्हें दुकान में काम करने से मना कर दिया गया था और अब इस मामले को लेकर 6 कर्मचारियों ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया है।यह सभी 6 कर्मचारी दानी टोला शराब भट्टी में काम करते थे।

इन आरोपों के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद यह कर्मचारी तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिए गए थे लेकिन जांच में यह छह कर्मचारी निर्दोष पाए गए। अब यही कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि निर्दोष पाए जाने के बाद उन्हें सजा क्यों मिल रही है। उन्हें नौकरी पर वापस क्यों नहीं लिया जा रहा है।

3 महीने से नौकरी पर वापस आने की अनुमति नहीं मिली जिसके कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब चल रही है। इन्हें जिस तरह से आरोप लगाने पर नौकरी से हटाया गया था उसी तरह निर्दोष होने के बाद नौकरी पर वापस क्यों नहीं रखा जा रहा है?

इस मामले में धमतरी जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि हटाए गए कर्मचारियों की जगह पर दूसरे कर्मचारी रखे जा चुके हैं। ऐसे में उन्हें हटाकर दूसरों को काम पर रखना संभव नहीं है लेकिन आबकारी विभाग के तरफ से इस बारे में आश्वासन जरूर दिया गया है कि आने वाले समय में इन्हें काम पर फिर से रख लिया जाएगा।