अल्मोड़ा—14 मई 2020— उत्तराखंड में पहली बार मदिरा अनुज्ञापियों(Liquor licensees) ने नुकसान का हवाला देते हुए कल यानि 15 मई से शराब की दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है।
गुरूवार को अनुज्ञापियों(Liquor licensees) ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर हड़ताल का ऐलान किया। यह पहली बार है जब राज्य में लाइसेंस धारी शराब विक्रेताओं ने नुकसान का हवाला देते हुए कल से दुकानें अनिश्चितकालीन बंद रखने की चेतावनी दी है। उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी को दिए पत्र का भी हवाला दिया है।
करीब डेढ़ दर्जन से अधिक अनुज्ञापियों ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया और कोटा सिस्टम, अधिभार और लॉक डाउन के चलते हुए नुकसान की जानकारी देते हुए उनकी ज्वलंत समस्याओं का निराकरण की अपील की।
अधिकतर अनुज्ञापियों ने कहा कि लगातार नुकसान के चलते उनका इस स्तर पर दुकान संचालन करना कठिन हो रहा है। यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो इस स्थिति में वह दुकान संचालित नहीं कर पाएंगे।