सोरवैली में पकड़ी गई ढाई लाख की शराब(liquer), एक गिरफ्तार

liquer

पिथौरागढ़ सहयोगी। लॉकडाउन के दौरान बाजार बंदी का फायदा उठाकर शराब(liquer) की तस्करी करने वालों पर जनपद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली पिथौरागढ़ और एसओजी टीम ने 76 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को दबोच लिया।


पिथौरागढ़ नगर में केएमओयू स्टेशन के निकट शारदा स्टेशनर्स के पास वाली गली से मंगलवार को पुलिस टीम ने 76 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की।

मौके से आरोपी प्रेम प्रकाश जोशी निवासी ग्राम रतवाली, पोस्ट नाकोट पिथौरागढ़ को हिरासत में लिया गया।

बरामद की गई शराब चैनल गेट के अन्दर एक गोदाम में छुपाकर रखी गई थी, बताया जा रहा है कि इसे सब्जी भंडारण के लिए लिया गया था। बरामद शराब में 14 पेटी नाँटी ब्वॉय हि्वस्की व 62 पेटी बीयर थी। पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख है। मामले में आरोपी के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में विभिन्न धाराओं में मुुुकदमा पंजीकृत किया गया है।