जिससे कड़ाके की ठंड में लोगों को मजबूरन अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी. तेज बारिश व कड़ाके की ठंड के बीच लाइट नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार दोपहर तक विद्युत आपूर्ति से सुचारु नहीं हो सकती है।
धौलछीना में हो रही है आफत की बारिश,रातभर से गुल है बत्ती
यहां हो रही है आफत की बारिश,रातभर से गुल है बत्ती