Government will give lifetime membership of National Book Trust (NBT) to Uttarakhand teacher Dr. Prabhakar Joshi नेशनल बुक ट्रस्ट
अल्मोड़ा, 12 सितंबर 2020- नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT)व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार राइका स्यालीधार में कार्यरत शिक्षक डा. प्रभाकर जोशी को उपहार स्वरूप दस हजार मूल्य की पुस्तकें भेंट करेगा। इसके साथ ही उन्हें नेशनल बुक ट्रस्ट(NBT) की आजीवन सदस्यता भी प्रदान की जाएगी।
डा. प्रभाकर जोशी ने हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 में कठिन चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम राउंड तक पहुंचकर देश के शीर्ष 153 शिक्षकों में स्थान बनाया था। इसी उपलक्ष्य में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है।
डा. जोशी ने कहा कि ये सभी पुस्तकें उनके द्वारा छात्र हित में विद्यालय के पुस्तकालय को भेंट की जाएंगी। डा. प्रभाकर जोशी शिक्षा में नवाचारों के साथ साथ प्रारम्भ से ही सामाजिक क्षेत्र में भी निरन्तर सक्रिय हैं। उनको शिक्षा में बेहतरीन नवाचारी कार्यों के साथ ही निर्धन एवं असहाय परिवारों व छात्रों की सहायता हेतु पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल ही में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा अपने संवाद कार्यक्रम में उनके कार्यों की प्रशंसा की गई है। इसके अतिरिक्त इसी शिक्षक दिवस पर उन्हें शासन द्वारा टीचर ऑफ द ईयर 2020 पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
डॉ जोशी की इन उपलब्धियों पर जिला अधिकारी अल्मोड़ा नितिन भदौरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा एच बी चंद, प्राचार्य डायट अल्मोड़ा डॉ राजेंद्र सिंह, खंड शिक्षाधिकारी हवालबाग, राजकीय शिक्षक संघ अल्मोड़ा कार्यकारिणी सहित विभिन्न शिक्षाविदों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें